STEP 1.सबसे पहले हम उबले हुए आलू को मैश कर लेते हैं अब हम मैश की हूई आलू में कटी हुई पता गोभी कटा हुआ गाजर उबली हुई मटर और हरा मिर्च डालकर मिक्स करते हैं
STEP 2.अब हम आलू में ब्रेड का चूरा नमक और कूटी हुई लाल मिर्च डालकर मिक्स करते हैं
STEP 3.अब थोड़ा सा आलू हाथ में लेकर उसकी हम टिक्की बना लेते हैं और उसके ऊपर आइसक्रीम स्टिक को रखकर आलू को स्टिक के ऊपर अच्छे से लगा देते हैं स्टिक के ऊपर हम आलू को अच्छे से चिपका देते हैं
STEP 4.सारे आइसक्रीम स्टिक में हम आलू को अच्छे से लगा देते हैं और गर्म ही में स्टिक डालके अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक चल लेते हैं
STEP 5.अब हम लॉलीपॉप के लिए सॉस तैयार करते हैं एक पेन में हम सरसों का तेल गर्म करते हैं उसमें कटा हुआ लहसुन डालते हैं दो चम्मच टोमेटो सॉस एक चम्मच सफेद सिरका थोड़ा सा पानी नमक लाल मिर्च पाउडर और दो चम्मच कॉर्नफ्लोर का गोल डालकर हम अच्छे से मिक्स करते हैं और सारे लॉलीपॉप के ऊपर हम इस सॉस को डाल देते हैं यह हमारे लॉलीपॉप बनकर तैयार हैं
Nutrition value
0
0 per serving
Percent Daily Values are based on a 2000 calorie diet. All nutritional information presented are estimates and not meant to substitute professional dietary advice or treatment