गर्मियों में रहना है फिट, तो लंच में शामिल करें ये 5 चीज

By Roshni Jaiswal

April 18, 2024

गर्मियों के मौसम में खुद को फिट रखना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे में आप अपने लंच में इन 5 चीजों को शामिल करके खुद को गर्मियों में फिट रख सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 के बारे में

दही

गर्मियों के अपने लंच में दही को जरूर शामिल करें। दही खाने से पेट ठंडा और शरीर हाइड्रेट रहता है।

कद्दू

लंच में कद्दू की सब्जी या कद्दू से बनी चीजों का सेवन करना गर्मियों के लिए फायदेमंद होता है।

सलाद

गर्मियों के लंच में ज्यादा से ज्यादा आप सलाद का सेवन जरूर करें। सलाद खाने से शरीर हाइड्रेट रहता है।

लौकी

गर्मियों में लौकी खाना फायदेमंद होता है। आप भी गर्मियों में लौकी को अपने लंच में जरूर शामिल करें।

रायता

गर्मियों के लंच में रायता को भी आप शामिल कर सकते हैं। क्योंकि दही की तासीर ठंडी होती है।