Paneer Snacks: आप भी घर पर जरूर ट्राई करें ये 5 पनीर से बने टेस्टी स्नैक्स

By Roshni Jaiswal

January 18, 2024

ज्यादातर लोग पनीर से बना व्यंजन खाना बहुत ही पसंद करते हैं। ऐसे में आप इस सर्दियों के मौसम में घर पर ही ये 5 पनीर स्नैक्स बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन पनीर स्नैक्स के बारे में

पनीर पकोड़ा

सर्दियों में गर्म चाय के साथ पनीर पकोड़े का मजा जरूर लें। पनीर के टुकड़े को मसाले और बेसन में लपेटकर डीप फ्राई किया जाता है।

पनीर ब्रेड रोल

पनीर ब्रेड रोल खाने में बहुत ही लाजवाब होता है। ऐसे में क्रिस्पी ब्रेड के साथ पनीर की सॉफ्टनेस से स्नैक्स में स्वाद का तड़का लगाया जा सकता है।

तंदूरी पनीर पकोड़ा

तंदूरी पनीर पकोड़ा टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी स्नैक्स है। पनीर के टुकड़ों को तंदूरी मसाले में लपेटकर डीप फ्राई करके बनाया जाता है।

पनीर पॉपकॉर्न

पनीर पॉपकॉर्न एक बेहद टेस्टी स्नैक्स है। पनीर को कुछ मसालों और बैटर के साथ लेपित किया जाता है और कुरकुरा होने तक तला जाता है।

Image Credit: Freepik

पनीर कटलेट

सर्दियों में पनीर और मसालों के मिश्रण से बने इन कुरकुरे और टेस्टी पनीर कटलेट का आनंद जरूर लें।