गर्मियों में सूजी से बने ये 5 लाइट डिश को जरूर करें ट्राई

By Roshni Jaiswal

June 22, 2024

गर्मियों में आप भी सूजी से बने इन 5 लाइट डिश को जरूर ट्राई करें। ये डिश खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होते हैं। सूजी से बने इन डिश को खाते ही आप इसके स्वाद के फैन हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं सूजी से बने इन 5 लाइट डिश के बारे में

ढोकला

बेसन का ढोकला खाकर बोर हो गए तो आप सूजी का ढोकला बनाकर जरूर ट्राई करें। सूजी का ढोकला खाने में बहुत ही लाइट और स्पंजी होता है।

उपमा

सूजी का उपमा खाने में बहुत ही हेल्दी और लाइट होता है। गर्मियों में सूजी का उपमा खाने से शरीर में दिनभर भरपूर एनर्जी बनी रहती है।

लड्डू

अगर आपको मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप सूजी से लड्डू बनाकर खा सकते हैं। सूजी का लड्डू खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होता है।

अप्पे

सूजी का अप्पे खाने में बहुत ही लाइट और हेल्दी होता है। गर्मियों में आप सूजी से अप्पे बनाकर चटनी के साथ खा सकते हैं।

खीर

चावल, साबूदाना, मखाना की खीर खाकर बोर हो गए हैं तो आप सूजी की खीर बनाकर खा सकते हैं। सूजी की खीर खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।