By Shivam Yadav
June 21, 2024
गुड़ 1 कप दूध 2 कप बाजरे का आटा 4 टेबल स्पून घी 1 टेबल स्पून अदरक पाउडर 1 टी स्पून इलायची पाउडर 1 टी स्पून
एक कटोरी में थोड़ा गर्म पानी डालकर गुड़ को 10 मिनट के लिए भीगने दें, अब एक पैन में घी डालकर बाजरे के आटे को हल्का भूरा होने तक पकाएं।
दूसरे एक पैन में गुड़ का पानी डालकर धीमी आंच पर उबाल लें। बाजरे के साथ पैन में गुड़ का पानी और थोड़ा दूध भी डाल दें।
इसे 5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं, उसके बाद इसमें अदरक पाउडर और इलायची पाउडर डाले।
आपके बाजरे की राब बनकर तैयार है, गार्निशिंग के लिए शेव किए हुए मेवों को छिड़के और फिर सर्व करें।