By Shivam Yadav
January 16, 2025
1 कप रागी का आटा 1 कप चावल का आटा ½ कप उरद दाल ½ कप पानी 1 टी स्पून बेकिंग सोडा स्वादानुसार नमक
एक बड़े कटोरे में रागी का आटा, चावल का आटा और उरद दाल डालें। इसे अच्छे से मिला लें और पानी डालकर एक गाढ़ा बैटर बना लें। अब तैयार बैटर को ढककर गर्म स्थान पर 6 घंटे या रातभर के लिए रख दें।
इसके बाद बैटर में बेकिंग सोडा और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। अगर बैटर गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं।
अब इडली स्टैंड के हर एक मोल्ड में थोड़ा तेल लगाकर उसे चिकना कर लें। फिर बैटर को मोल्ड्स में डालें।
एक इडली स्टीमर में पानी उबालें और फिर इडली स्टैंड को उसमें रखकर 10-15 मिनट तक स्टीम करें। इडली पकने के बाद, गर्मागर्म रागी इडली तैयार है।