फल से बनाकर जरूर खाएं ये 4 चटनी, स्वाद के साथ सेहत से है भरपूर

By Roshni Jaiswal 

October 16, 2024

आपने सब्जी की चटनी बनाकर बहुत खाई होगी लेकिन इस बार आप सब्जी की जगह फल की चटनी बनाकर जरूर ट्राई करें। फल से बनी ये 4 चटनी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत से भी भरपूर होती है। तो आईए जानते हैं फल से बनी इन 4 चटनी के बारे में

आम की चटनी

आप आम की चटनी बनाकर जरूर खाएं। आम की चटनी फीके खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है।

अमरूद की चटनी

एक बार आप अमरूद की चटनी बनाकर जरूर खाएं। इस चटनी के स्वाद चखने के बाद आप पुदीने की चटनी खाना भूल जाएंगे।

सेब की चटनी

सेब के फल या जूस पीने के बजाय आप इसकी चटनी भी बनाकर खा सकते हैं। सेब की चटनी खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होती है।

खजूर की चटनी

खजूर की चटनी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत से भरपूर होती है। ये चटनी खाने में मीठी होती है।