By AYUSH RAJ
March 4, 2024
गर्मी की शुरुआत होने वाली है ऐसे में दोपहर के वक्त चिलचिलाती धूप में कई बार लोग बचने के लिए ड्रिंक्स पीना पसंद करते है तो चलिए आज ऐसी ही 5 फेमस ड्रिंक्स के बारे में जानते है
गन्ने का रस आपको फुर्ती और एनर्जी दोनो देगा ऐसे में आप इसे जरूर से पिएं।
नारंगी एक सेहतमंद फ्रूट है जिसका रस चिलचिलाती गर्मी में राहत देता है।
नींबू पानी से बेहतर ड्रिंक आपको गर्मी से दोपहर में बचने के लिए कोई और नहीं हो सकती
नारियल पानी में प्रोटीन अधिक होती है ऐसे में आप इसे जरूर से पिएं
सत्तू बिहार की फेमस ड्रिंक्स वाली शरबत है जिसे गर्मी में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।