By AYUSH RAJ
November 29th, 2023
Image Credit: nuttyyogi.
मूंग दाल कई तरह से आपको फायदा पहुंचाता है मूंग दाल से बनने वाले ये व्यंजन आपको घर पर जरूर ट्राई करना चाहिए आईए जानते हैं ऐसे ही 6 व्यंजन के बारे में
कई जगहों पर मूंग दाल से हलवा भी बनाया जाता है जो खाने में बहुत ही मीठा होता है।
Image credit - nuttyyogi.
मूंग दाल को पीस कर मसाला के साथ मिला दें और फिर पूड़ी में भरकर कचौड़ी तैयार कर लें।
Image credit - pinterest.i.
मूंग को रात में भिगो कर रख दें और फिर कुछ घंटों बाद इसमें नमक, तेल,मसाला और नींबू मिला कर चाट तैयार कर सकते हैं।
Image credit - cookpad.i.
मूंग दाल को चावल के साथ मिला कर आप खिचड़ी बना सकते है मूंग दाल की खिचड़ी बहुत स्वादिष्ट होती है
Image credit - getrecipecart.i.
मूंग दाल को तड़का लगा कर आप चटपटा दाल तड़का बना सकते है इसे आप रोटी या चावल के साथ खा सकते है।
Image credit - kitchenmai..i.
मूंग दाल का पराठा बहुत से लोग पसंद करते हैं आप इसे रायता या फिर चटनी के साथ खा सकते है
Image credit - archanaskitchen..