दोपहर के खाने में बना सकते है ये 5 प्रकार का पीठा

By Roshni Jaiswal

February 20, 2024

अगर आप भी पीठा खाने शौकीन हैं और लंच में पीठा खाना पसंद करते हैं। तो एक बार इन 5 प्रकार के पीठा को लंच में जरूर बनाए। इनके स्वाद चखने के बाद आप इसे दोबारा बनाकर जरूर खाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन 5 प्रकार के पीठा के बारे में

चने दाल पीठा

चने दाल का पीठा एक लोकप्रिय पीठा है। इसे आप चने की दाल और चावल के आटा से बनाकर लंच में खा सकते हैं।

पोस्ता दाना पीठा

पोस्ता दाना और चावल के आटा से यह पीठा लंच में जरूर बनाएं। ये खाने में बहुत ही टेस्टी और स्पाइसी होता है।

आलू पीठा

दोपहर के खाने में आलू, मटर और चावल के आटा से गरमा गरम आलू पीठा बनाकर चटनी या सब्जी के साथ इसका आनंद लें।

Image Credit: YouTube

मावा पीठा

लंच में मीठा खाने का मन हो तो आप खोआ, मेवा, दूध और चावल के आटा से टेस्टी मावा पीठा तैयार करके खा सकते हैं।

Image Credit: YouTube

नारियल गुड़ पीठा

आप नारियल, गुड़, मेवा और चावल के आटा से मीठा पीठा बनाकर दोपहर के खाने में खा सकते हैं।