By AYUSH RAJ
December 19th, 2023
गेहूं के आटे आपके घर में रोजाना इस्तेमाल होते होंगे ऐसे में आप घर पर कई तरह के डिश बना सकते है आइए जानते है ऐसे ही कुछ डिश के बारे में
सबसे आसान और महत्वपूर्ण डिश है रोटी जिसे आप गेहूं के आटे से बना सकते है
आटा से आप पराठा तैयार कर सकते है आप अपने पसंद के आलू पराठा या गोभी पराठा बना सकते है।
गेंहू के आटे को आप देसी घी में फ्राई करके आटा का हलवा बना सकते है यह बहुत से लोगों को पसंद आता है
त्योहारों में आपके घर पूड़ी जरूर बनता होगा ऐसे में आप आटा की पूड़ी बना सकते है और खा सकते है।
आटे को चीनी के साथ घोल पर आप गुलगुला भी बना सकते है जिसे अकसर उत्तर भारत में बनाया जाता है।