ROLLEI

गर्मियों की डिनर के लिए बना सकते हैं ये 4 लाइट फूड

By Roshni Jaiswal

May 16, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
dinner pexels

गर्मियों में अक्सर डिनर में कुछ हल्का-फुल्का खाने का मन करता है। अगर आपका भी मन ऐसा करता है तो आप इन 4 लाइट फूड को बनाकर डिनर में खा सकते हैं। ये फूड रात को आसानी से पच जाते हैं। तो आईए जानते हैं इन 4 लाइट फूड के बारे में

Paneer-Pulao-1-3-1024x1024
Logo_96X96_transparent (1)

पनीर या वेज पुलाव

गर्मियों की रात के खाने के लिए पनीर या वेज पुलाव बना सकते हैं। पनीर या वेज पुलाव खाने में बहुत ही लाइट होते है।

Khichdi3

खिचड़ी

डिनर में आप खिचड़ी बनाकर खा सकते हैं। खिचड़ी एक लाइट फूड है और यह आसानी से पच जाते हैं।

lauki-sabji-pressure-cooker

लौकी या तोरई की सब्जी

गर्मियों की डिनर में आप लौकी या तोरई की सब्जी बनाकर रोटी के साथ खा सकते हैं। लौकी की सब्जी खाने से पेट ठंडा रहता है।

Dahi,Wale,Aloo,Or,Aaloo,Or,Yogurt,Or,Curd,Potato

दही आलू की सब्जी

दही आलू की सब्जी में बनाकर आप डिनर में खा सकते हैं। दही रात को पेट ठंडा रखने में मदद करता है।

neem (1)