गर्मियों की डिनर के लिए बना सकते हैं ये 4 लाइट फूड

By Roshni Jaiswal

May 16, 2024

गर्मियों में अक्सर डिनर में कुछ हल्का-फुल्का खाने का मन करता है। अगर आपका भी मन ऐसा करता है तो आप इन 4 लाइट फूड को बनाकर डिनर में खा सकते हैं। ये फूड रात को आसानी से पच जाते हैं। तो आईए जानते हैं इन 4 लाइट फूड के बारे में

पनीर या वेज पुलाव

गर्मियों की रात के खाने के लिए पनीर या वेज पुलाव बना सकते हैं। पनीर या वेज पुलाव खाने में बहुत ही लाइट होते है।

खिचड़ी

डिनर में आप खिचड़ी बनाकर खा सकते हैं। खिचड़ी एक लाइट फूड है और यह आसानी से पच जाते हैं।

लौकी या तोरई की सब्जी

गर्मियों की डिनर में आप लौकी या तोरई की सब्जी बनाकर रोटी के साथ खा सकते हैं। लौकी की सब्जी खाने से पेट ठंडा रहता है।

दही आलू की सब्जी

दही आलू की सब्जी में बनाकर आप डिनर में खा सकते हैं। दही रात को पेट ठंडा रखने में मदद करता है।