नारियल से बना सकते सबकी पसंदीदा नारियल चटनी आइए जानते है विधि

By AYUSH RAJ

November 10, 2023

Image Credit: The daily telegraph

अकसर लोग नारियल से बनी चटनी खाते है और इसका आनंद लेने है बात चाहे डोसा के साथ खाने की हो या फिर  ऐसे ही नारियल और दाल से बनने वाली चटनी सभी खाना पसंद करते है तो चलिए आज नारियल से बनने वाली चटनी बनाने की रेसिपी जानते है

Image Credit youtube

सामग्री

कटा हुआ नारियल, अदरक, कटी हुई हरी मिर्च,  चना दाल, इमली,नमक, 4/5 कढ़ी पत्ता,जीरा,और तेल।

Image Credit - vegecravings.

स्टेप 1

सबसे पहले नारियल को काट कर एक मिक्सी में पीस लें और फिर निकाल कर रख दें।

Image Credit - east20th

स्टेप 2

अब मिक्सी में भुना हुआ चना दाल,अदरक, और हरी मिर्च मिला दे और अच्छे से पीस लें।

Image Credit -ruchiskitchen

स्टेप 3

अब पीसे हुए दाल के साथ नारियल के साथ दही नमक डालकर मिक्सी में एक बार चला लें

Image Credit -youtube

स्टेप 4

 एक पैन में तेल डालकर उसमें जीरा, मिर्च और कढ़ी पत्ता के छौंक लगा कर चटनी में मिला दें और इसको डोसा या इडली के साथ परोस दें

Image Credit -nishaindia