गर्मियों के लंच में खा सकते हैं ये 5 तरह के लाइट पुलाव

By Roshni Jaiswal

June 13, 2024

गर्मियों में आप भी इन 5 तरह के लाइट पुलाव को अपने लंच में शामिल कर सकते हैं। ये पुलाव खाने में बहुत ही हेल्दी और लाइट होते हैं। इन पुलाव को आप सदा या किसी की सब्जी के साथ खा सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के लाइट पुलाव के बारे में

वेज पुलाव

गर्मियों के लंच के लिए आप वेज पुलाव बना सकते हैं। वेज पुलाव को आप अपनी मनपसंद सब्जियों के साथ तैयार कर सकते हैं।

पुदीना पुलाव

गर्मियों के लंच के लिए पुदीना का पुलाव बेस्ट है। पुदीना का पुलाव खाने से पेट में ठंडक बनी रहती है।

मारवाड़ी पुलाव

मारवाड़ी पुलाव भी बनाकर आप गर्मियों के लंच में खा सकते हैं। मारवाड़ी पुलाव खाने में हेल्दी और स्वादिष्ट होता है।

सोया पुलाव

सोया पुलाव खाने में हेल्दी और लाइट होता है। लंच में सोया पुलाव बनाकर आप दही के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।

पनीर पुलाव

पनीर पुलाव खाने में हेल्दी और लाजवाब होता है। पनीर पुलाव को आसानी से बनाकर लंच में खा सकते हैं।