By Roshni Jaiswal
July 22, 2024
सावन के सोमवार व्रत में आप साबूदाने की खीर बनाकर खा सकते हैं। साबूदाने की खीर खाने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है।
सावन के सोमवार व्रत में आप मखाना या मूंगफली को घी में रोस्टेड करके खा सकते हैं। इन्हें खाने से शरीर में दिनभर एनर्जी बनी रहती है।
सावन के सोमवार व्रत आप फलाहार कर रहे हैं तो आप रामदाना के लड्डू भी बनाकर खा सकते हैं। रामदाना के लड्डू खाने में बहुत ही हेल्दी होता हैं।
सिंघाड़े के आटे का हलवा फलाहार होता है। इस स्वादिष्ट हलवा को आप सावन के सोमवार व्रत के दौरान बनाकर खा सकते हैं।
सावन के सोमवार व्रत में आप शकरकंद को भी फलाहार में खा सकते हैं। आप चाहे तो शकरकंद को उबालकर दूध या दही के साथ खा सकते हैं।