आसानी से बना सकते है ये 5 तरह के कोफ्ते।

By AYUSH RAJ

November 19th, 2023

Image Credit: blogspot

कोफ्ता खाने में बहुत से लोग खाना पसंद करते है ऐसे में हर घर में तरह तरह के कोफ्ते बनाए जाते है तो चलिए आज ऐसे ही कुछ फेमस कोफ्ता के बारे में बताते है।

Image credit - veg recipes of india

पनीर कोफ्ता 

पनीर को आलू के साथ मैश करके इसमें आप मसला और धनिया डालकर शानदार चटपटा पनीर कोफ्ता तैयार कर सकते है।

Image credit - mytastycurry

आलू कोफ्ता 

यह कोफ्ता लगभग हर घर में बनाया जाता है इसको बनाने बहुत ही सरल है और कम समय में बनाया जा सकता है।

Image credit - vegrecipesofindia

चिकन कोफ्ता 

नॉन वेज खाने वालों के लिए ये सबसे बेस्ट कोफ्ता है जिसे आप बना सकते है। ।

Image credit - mirchitales.

मटर कोफ्ता 

मटर को अच्छे से पीस कर बेसन के मदद से मटर कोफ्ता को तैयार कर सकते है।

Image credit - herzindagi

सौंफ

अक्सर भोजन समाप्ति के बाद एक चम्मच सौंफ और मिश्री खाई जाती है. सौंफ को भिगो कर उसका पानी पीने से या साबुत सौंफ खाने से पेट की समस्याएं दूर रहती हैं.