कद्दू से आसानी से बना सकते है आप खीर जानिए बनाने की विधि।

By AYUSH RAJ

November 9th, 2023

Image Credit:  Recipepea

कद्दू से आम तौर पर आप सब्जी बनाते होंगे मगर आज आपको कद्दू से मीठा खीर बनाने की विधि बताएंगे। कद्दू सेहत के लिए फायदेमंद होता है और खाने में भी लोगों को पसंद आता है तो चलिए जानते है बनाने की विधि

Image credit - blogspot

सामग्री

कटे हुए कद्दू , घी एक चम्मच, कटे हुए काजू,चीनी,दूध,इलायची,बादाम,पिस्ता आदि।

Image credit - aartimadan

स्टेप 1

चूल्हे पर एक कटोरे में दूध उबलने के लिए रख दें और कुछ देर उबाल लें, ध्यान रहे की दूध को गढ़ा करना है।

Image credit - food52

स्टेप 2

 अब कद्दू को अच्छे से कद्दूकस कर के दूध में मिला दें और चलाते रहे फिर कुछ देर बाद उसमें चीनी डालकर चलाते रहे।

Image credit -  foodista

स्टेप 3

चलाते रहने के बाद उसमें इलायची,बादाम और पिस्ता मिला कर अच्छे से चलाए ताकि नीचे से सटे नहीं।

FImage credit - vegeteriansrecipes

स्टेप 4

खीर अच्छे से उबाल जाए तो उसको चूल्हा बंद करके उतार दें और थोड़े देर बाद इसको कटोरी में रख के परोस दें।

Image credit -  triphobo