सुबह सुबह खाली पेट पी सकते हैं  ये 5 शरबत

By AYUSH RAJ

October 31th, 2023

सुबह के समय अगर आप सेहतमंद और स्वस्थ्यपूर्ण जीवन के लिए  ढूंढ रहे है शरबत तो आज आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ फेमस शरबत के बारे में

 बेल का शरबत

बेल का शरबत को सबसे सेहतमंद शरबत माना जाता है। पेट को साफ रखने में  बेल शरबत कारगर है

गुड का शरबत

गुड से बनने वाला शरबत आपके सेहत को बनाए रखता है। आप सुबह सुबह गुड के शरबत को।पी सकते है और इम्यूनिटी बनाए रख सकते है

सत्तू का शरबत

सत्तू से बना शरबत आपके लिए सुबह में  पीना सेहतमंद रहेगा। गुड,पुदीना,चीनी को मिला कर आप इसको बना सकते है

नींबू शरबत

नींबू से बने शरबत में आप थोड़ा सा शहद और काली मिर्च मिला कर आप नींबू शरबत बना सकते है। यह आपके सेहत को बनाए रखती है