लड्डू खाकर हो गए हैं बोर तो जरूर ट्राई करें ये 5 तरह के लजीज मिठाई

By Roshni Jaiswal

July 24, 2024

क्या आप भी लड्डू खाकर बोर हो गए हैं? अगर हां तो इन 5 तरह के लजीज मिठाई को जरूर ट्राई करें। ये मिठाई खाने में इतने लजीज लगते हैं कि इसे खाते ही आप इसके स्वाद के फैन हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के लजीज मिठाई के बारे में

घेवर

राजस्थान की फेमस मिठाई घेवर को आप जरूर ट्राई करें। घेवर अपने लजीज स्वाद के वजह से पूरे भारत में फेमस है।

पिन्नी

पंजाब की मशहूर पिन्नी के स्वाद को आप एकबार जरूर चखे। पिन्नी खाने में इतनी लाजवाब लगती है कि खाते ही आप इसके स्वाद के फैन हो जाएंगे।

रसमलाई

जब बात लजीज मिठाई की हो तो रसमलाई सबसे पहले आती है। दूध मलाई में डूबी रसमलाई खाने में बहुत ही लजीज लगती है।

संदेश

संदेश केवल कोलकाता में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपने लजीज स्वाद से फेमस है। संदेश खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

पेठा

अगर आप लड्डू खाकर बोर हो गए हैं तो आगरा की फेमस पेठा को जरूर ट्राई करें। आगरा की पेठा खाने में बहुत ही शानदार लगता है।