World Cup 2023 - जानिए कोहली और बाकि अन्य खिलाड़ियों के डाइट प्लान

By AYUSH RAJ

October 27th, 2023

World Cup का खुमार इस समय पूरे देश पर छाया है तमाम खिलाड़ी अपने अपने देश के लिए जी जान से लगे हुए है। ऐसे में खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर लोग जानना चाहते है कि उनके फिटनेस का राज क्या है। तो चलिए जानते है कोहली और कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के डाइट प्लान

विराट कोहली

विराट की फिटनेस वर्ल्ड कप में सबसे बेहतर है ऐसे में वो डाइट में टोफू और सोया के खानों पर निर्भर करते है। यह उनके फिटनेस को बनाने में मदद करता है

Image credit - sportskeeda

कॉनवे (न्यूजीलैंड)

कॉनवे भारत में कई बार आ चुके है ऐसे में बताया जाता है कि कॉनवे नाश्ते में डोसा और पराठा खाना ज्यादा पसंद करते है

Image credit - news24

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या इस वर्ल्ड कप में कई बार फ्रूट चाट खाते देखा गया है। इस फ्रूट चाट में अनानास, सेव आदि से बने चाट सेहत और फिटनेस के लिए भी जरूरी है

Image credit - iwmbuzz

मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

भारत में मैक्सवेल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी चिकन के डिश खाना पसंद करते है। बटर चिकन,चिकन ग्रिल्ड आदि ज्यादा पसंद किया जाता है।

Image credit - kreedon

रविन्द्र जडेजा

जडेजा वर्ल्ड के बेस्ट फील्डर में से एक है। जडेजा नाश्ता हेवी लेते और अकसर लंच नही करते है। दूध और फल को डेली वो डाइट में शामिल करते है ताकि फिट रह सके

Image credit - iwmbuzz