Breakfast: जानें सुबह के नाश्ते में अंडों से बनने वाली ये 7 डिशेज़ के नाम

By Anushka Yadav

Nov 21, 2023

Image Credit: Pixabay

सर्दियों में स्नैक्स और स्ट्रीट फूड का अलग ही क्रेज़ होता है. सर्दियों में दिल्ली के स्ट्रीट फूड में काफ़ी नए विकल्प उपलब्ध होते हैं. आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ विकल्पों के नाम-

Image Credit: Pixabay

दौलत की चाट

दौलत की चाट दूध और मलाई से बनाई जाती है. चाँदनी चौक की दौलत की चाट काफ़ी प्रसिद्ध है.

Image Credit: The National

शकरकंद की चाट

शकरकंद सर्दियों के लिए एक अच्छा स्नैक है. दिल्ली के स्ट्रीट फूड्स में शकरकंद काफ़ी प्रसिद्ध है. इसमें चटनी, सेव और अनार दाने दाल कर सर्व किया जाता है.

Image Credit: Cook With Manali

मोमोज़

दिल्ली के मोमोज़ विन्टर स्नैक्स के रूप में एक अच्छा विकल्प है. ग्रेवी मोमोज़, फ्राइड मोमोज़ और स्टीम मोमज़ इनमें से कुछ विकल्प हैं जो दिल्ली में काफ़ी प्रसिद्ध हैं.

Image Credit: Cook With Manali

मालपुआ

पुरानी दिल्ली के स्ट्रीट फूड की बात ही अलग है. इनमें से सर्दियों में खाने के लिए मालपुआ एक अच्छा विकल्प है.

Image Credit: VegeCravings

मूंग दाल

सर्दियों में खाने के लिए हलवा एक बेहतरीन विकल्प है. बाज़ार में कई तरह के हलवा उपलब्ध हैं जिनमें से मूंग दाल का हलवा काफ़ी मशहूर है.

Image Credit: HerZiindagi