Matar-Paneer

Winter special: ठंड के दिनों में ट्राई करें 5 सब्जियां।

By AYUSH RAJ

January 10; 2024

Logo_96X96_transparent (1)
melissa-walker-horn-oFBmmS82kOU-unsplash

ठंड के दिनों में आप तरह तरह के सब्जी बना सकते है और खा सकते है आइए आज आपको ऐसे ही 5 सब्जियों के बारे में बताते हैं।.

punjabi-soya-chaap-gravy-dhaba-style-soya-chap-masala-sabzi-served-with-naan_1093310-189
Logo_96X96_transparent (1)

सोया चाप

सोया चाप दिल्ली का फेमस डिश है जिसे आप अपने घर पर ट्राई कर सकते हैं।

Spicy Mushroom or chilli Mushroom served in black Dish with capsicum and onion

मशरूम चिली 

 मशरूम से आप चटपट मशरूम चिली बना सकते है और खा सकते है।

kathal-ki-sabji-kaise-banti-hai-500x500

आलू कटहल

कटहल ठंड के दिनो में खूब मिलता है ऐसे में आप आलू और कटहल की सब्जी बना सकते है।

Malai-Kofta-foodess

मलाई कोफ्ता 

मलाई कोफ्ता भी आप ट्राई कर सकते है यह बहुत ही स्वादिष्ट डिश है जिसे आप खा सकते है।

Steamed-Besan-Gatte-Ki-Sabzi-Recipe-Bele-Ki-Sabji-10

बेसन की सब्जी 

बेसन से आप बेसन की सब्जी बना सकते है लोग बेसन की सब्जी बहुत पसंद करते हैं।

Story (20)