Winter special - यह 5 पदार्थ ठंड में आपको देंगे गर्मी का अहसास।

By AYUSH RAJ

December 13th, 2023

Image Credit: india.com

सर्दी का मौसम है और ठंड से बचने के लिए लोग तरह तरह के खाद्य पदार्थ खाते पीते है आइए जानते है ऐसे ही कुछ डिश के बारे में

अदरक की चाय 

अदरक को गर्म माना जाता है ऐसे में आप अदरक की चाय को पी सकते है जिससे गर्मी का अहसास होगी।

Image Credit: archanaskitchen

दलिया

दलिया को स्वास्थ्यपूर्ण माना जाता है ऐसे में इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपको ठंड में राहत देंगे।

Image Credit: nuttyyogi.

अंडा 

अंडा में भारी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जिसके कारण ठंड में इसकी मांग ज्यादा होता है।

Image Credit: food.ndtv

शहद

शहद को आप रोटी के साथ या दूध के साथ खा सकते है यह आपके सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

Image Credit: indiamart

सूप 

 सूप पीने से गर्मी का अहसास होता है ऐसे में आप ठंड में अलग अलग तरह के सूप का सेवन कर सकते है।

Image Credi -t:yummytummyaarthi.