Winter special - ये दूध से बनने वाले 5 रेसिपी आपको देंगे ठंड से राहत

ByAYUSH RAJ

November 30th, 2023

Image Credit: trendhunter.

ठंड के मौसम में गर्म पदार्थ पीना शरीर के लिए बहुत सही रहता है ऐसे में आप दूध को इन 5 प्रकारों से पी सकते है आइए जानते है इसके बारे में

हल्दी वाला दूध 

दूध में हल्दी मिला कर पीने से इम्यूनिटी सिस्टम सही रहता है ऐसे में ठंड में आपको हल्दी दूध जरूर पीना चाहिए।

Image credit -= ikneadtoeat.

अदरक वाला दूध 

अदरक सर्दी और जुकाम से लड़ने में मदद करती है और साथ ही साथ दूध के साथ मिला देने से काफी पौष्टिक हो जाती है।

Image credit -=aahaaramonline.

केसर वाला दूध

केसर को उत्तर भारत में खूब पसंद किया जाता है ऐसे में ठंड के मौसम में आप दूध में केसर मिला कर पी सकते है।

Image credit -=whiskaffair

खजूर वाला दूध 

खजूर का दूध व्रत से लेकर ठंड तक पीने में बहुत लाभदायक होता हैं ऐसे में आप इसे पी सकते है।

Image credit -= tastedrecipes.

अंजीर वाला दूध

अंजीर में फाइबर बहुत हाई होता है और इससे डाइजेशन भी ठीक रहता है। सर्दियों में इसे बहुत अच्छा आहार माना जा सकता है।  

Image credit -= recipemasters.