By AYUSH RAJ
December 15th, 2023
Image Credit: .indiamart
सर्दी का मौसम है और आप घर पर तरह तरह के डिश बनाने का सोच रहे है तो एक बार इन देसी लड्डू का।स्वाद चखना नहीं भूलिएगा आइए जानते है इन लड्डू के बारे में
बिहार और यूपी में आपको चूड़ा यानि पोहा से बने लड्डू खूब खाने को मिलेंगे।
Image Credit: YOUTUBE
मुरही और गुड से तैयार होने वाला ये लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट होता है आप इसका स्वाद जरूर चखे।
Image Credit: YOUTUBE
तिल अकसर आपको ठंड के दिनों में खाने को मिलेगा लेकिन इसका स्वाद आपको हमेशा याद रहेगा।
Image Credit: navbharattimes.
रामदाना को चीनी या गुड़ के साथ मिला कर आप लड्डू बना सकते है यह फलाहार के तौर कर भी खाया जा सकता है।
Image Credit: samacharhub