Winter special: घर पर तैयार करें देसी अंदाज से बनी मटर की घुघुनी।

By AYUSH RAJ

December 15th, 2023

मटर की घुघुनी बिहार और उत्तर प्रदेश में खूब पसंद की जाती है ऐसे में आप ठंड के मौसम में मटर की घुघुनी बना सकते है और घर आए मेहमानों को भी खिला सकते है आइए जानते है मटर की घुघुनी बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

1 कप मटर, कटे हुए प्याज, टमाटर, बारीक कटी हुई धनिया,नमक, हल्दी पाउडर,मसाला,तेल और हरी मिर्च।

स्टेप 1 

 सबसे पहले एक कढ़ाई को गैस पर रखें और तेल डालकर गर्म होने दें,थोड़ी देर बाद उसमें हरी मिर्च डालकर फ्राई कर दें।

स्टेप  2

ब कटे हुए प्याज को कढ़ाई में डालकर चलाते रहे और कुछ मिनट बाद मटर को भी कढ़ाई में डाल दें। अब अच्छे से प्याज और मटर को चलाते रहे ताकि अच्छे से पक सके।

स्टेप  3

 मटर गलने लगे तो उसमें टमाटर डालकर,नमक, हल्दी पाउडर और मसाला मिला दें और पकने के लिए ढक दें।

स्टेप  4

कुछ देर बार ढक्कन हटा कर देख लें मटर और टमाटर अच्छे से पक गए हो तो धनिया पत्ता डालकर गैस को।बंद कर दें और बाउल में निकाल कर परोस दें।