Winter special: घर पर बनाएं ये 5 फेमस  चटनियां।

By AYUSH RAJ

December 20th, 2023

सर्दी का सीजन है ऐसे में आप घर पर तरह तरह की चटनियों के बना सकते है आइए आज ऐसे ही चटनियों के बारे में जानते है 

हरी चटनी

 धनिया और मिर्च की मदद से आप हरी चटनी तैयार कर सकते है इसे बहुत से लोगों का पंसदीदा चटनी माना जाता है।

बादाम की चटनी 

बादाम की चटनी अकसर आपको साउथ इंडिया में देखने को मिलती होगी जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते है।

मीठी चटनी

टमाटर और गुड की मदद से आप मीठी चटनी तैयार कर सकते है इसे आप रोटी या आलू पराठा के साथ खा सकते है।

आंवला की चटनी 

आंवला अकसर ठंड के मौसम में ही मिलता है ऐसे में आप आंवला और लहसुन को मिला कर चटनी बना सकते है।।

शेजवान चटनी 

यह चटनी काफी तीखा होता है जिसे तीखा खाने वाले लोग ही खाना पसंद करते है ऐसे में आप इसे बना सकते है