Winter special: सर्दी के दिनों में पिएं ये 5 गर्म पदार्थ वजन कम करने में होंगे मददगार।

By AYUSH RAJ

December 24th, 2023

Image Credit: Unsplash

सर्दी के मौसम में आप सुबह के समय ये 5 प्रकार के गर्म पदार्थ को पी सकते है जिससे आपका स्वास्थ्य और वजन दोनों कंट्रोल में रहता है आइए जानते है इसके बारे में।

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में होती है जो आपको कई बीमारियों से भी बचाती है और वजन को भी कंट्रोल रखती है।

हर्बल चाय

हर्बल चाय में कई प्रकार के पौष्टिक तत्व शामिल होते है जो आपको कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करता है।

शहद और पानी 

सुबह सुबह पानी में एक चम्मच शहद मिला कर पीने से ठंड में वजन नियंत्रित रहता है।

अजवाईन का पानी 

एक चम्मच अजवाइन को पानी में मिला कर आप इसे सुबह में पी सकते है यह बहुत ही फायदेमंद होता है।

सौफ का पानी 

एक ग्लास पानी को सॉफ के साथ उबाल कर आप इसे छान लें और फिर सुबह सुबह इसे पी सकते है।