By Anushka Yadav
Dec 04, 2023
Image Credit: Pixabay
सर्दियों में लाल गाजर की अलग ही धूम होती है. इस मौसम में सूप और गाजर, दोनों का ही बोलबाला होता है. ऐसे में गाजर से बनने वाले सूप के तो क्या ही कहने. आईए जानते हैं सर्दियों में बनने वाले विशेष गाजर सूप की रेसिपी-
Image Credit: Pixabay
आधा किलो गाजर नमक काली मिर्च गुड़ या चीनी मक्खन या फ्रेश क्रीम धनिया
Image Credit: Pixabay
गाजर को धो कर छील लें. फिर लंबाई में छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. इन्हें प्रेशर कुक कर लें.
Image Credit: Pixabay
गाजर को अच्छे से उबालने के बाद ठंडा होने दें. फिर नमक डाल कर ब्लेन्डर से अच्छे से पीस लें.
Image Credit: ThrivingNest
अब एक पैन में एक कप पानी डाल कर उबालें. इसमें गाजर का पेस्ट मिला कर 10 मिनट तक पकाएँ.,
Image Credit: Pixabay
10 मिनट अच्छे से पकाने के बाद इसमें हल्की सी गुड़ या चीनी मिलाएँ. साथ में आधी चम्मच काली मिर्च भी डालें. 2 मिनट और पकाने के बाद धनिया डाल कर गर्म सूप परोसें.
Image Credit: Pixabay