By Roshni Jaiswal
February 28, 2024
जब आपको मीठा खाने का मन करे तो आप फटाफट सूजी, बेसन या आटे का हलवा बनाकर खा सकते हैं।
आप दूध से छेना तैयार करके उससे स्पंजी रसगुल्ले बनाकर मीठे में खा सकते हैं।
आप घर पर आसानी से मीठे में दूध या खोया से बर्फी तैयार करके भी खा सकते हैं।
जब मीठा खाने का मन हो तो आप ब्रेड से शाही टुकड़ा भी बनाकर मीठे में खा सकते हैं।
दूध और ड्राई फ्रूट्स से रबड़ी बनाकर आप मीठे में खा सकते हैं।