By Roshni Jaiswal
August 16, 2024
कुलचा नान को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और इस टेस्टी कुलचा नान को आप स्पाइसी छोले और तीखी चटनी के साथ खा सकते हैं।
जब भी आपको कुलचा खाने का मन करे तो आप आलू कुलचा जरूर ट्राई करें। आलू कुलचा खाने में बहुत ही लाजवाब लगते हैं।
अगर आप भी कुलचा खाने के शौकीन हैं तो पंजाब की फेमस अमृतसरी कुलचा को आप जरूर ट्राई करें। अमृतसरी कुलचा खाते ही आप इसके स्वाद के फैन हो जाएंगे।
प्लेन कुलचा खाकर आप बोर हो गए हैं तो आप मटर कुलचा जरूर ट्राई करें। मटर कुलचा खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होते है।
जब भी आपको कुलचा खाने का मन करे तो आप एक बार मसाला कुलचा नान को जरूर ट्राई करें। मसाला कुलचा नान खाने के बाद इसका स्वाद आपकी जुबां से उतरेगा ही नही।