By Anushka Yadav
Dec 14, 2023
Image Credit: Pixabay
क्रिसमस के मौके पर केक तो बनता ही है लेकिन भारतीय क्रिश्चियन परिवारों में कुछ देसी पारंपरिक व्यंजन भी बनाए जाते हैं. आईए जानते हैं इनमें से कुछ के नाम-
Image Credit: Pixabay
क्रिसमस पर भारतीय घरों में प्लम केक बनता, जिन्हें बड़े चाव से सबको दिया जाता जाता है.
Image Credit: Pixabay
फ्रूट केक फलों से भरी हुई फ्रूट केक भी बनता है और इसे उपहार के रूप में भेजा जाता है.
Image Credit: Pixabay
मेवा नारियल, और गुड़ को मिलाकर मिठे मेवे भरी गुजिया भी क्रिसमस में बनाई जाती है.
Image Credit: Vanita's Corner
चॉकलेट्स और स्वीट्स तो क्रिसमस के दिन घरों में बहुत आम है।चॉकलेट्स और विभिन्न प्रकार की स्वीट्स भी बनाई जातीहैं, जिन्हें बच्चे भी बहुत खुशी से खाते हैं.
Image Credit: Pixabay
क्रिसमस पर डोनट्स बड़े चाव से बनाए और खाए जाते हैं. गिफ्ट के तौर पर ये बांटे भी जाते हैं.
Image Credit: Pixabay
इतने मीठे के साथ कुछ नमकीन भी तो बनना चाहिए. मठरी और नमक पारे भी क्रिसमस स्पेशल स्नैक्स में गिने जाते हैं.
Image Credit: Meethi Kahani