image - 2023-08-29T170940.632

 कभी सुना है गुलाब जामुन समोसा? जाने कैसे-कैसे वाहियात आइडिया को यूनीक बनाकर बेच रहे लोग

By Neha Ranjan

Aug 29, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
person holding white ice cream cone

कुछ नया और यूनिक ट्राई करने के चक्कर में अच्छे-भले खाने का कर दिया सत्यानाश

desserts on table

कोई गोलगप्पे में पानी की जगह भर रहा मैगी तो कोई आलू-प्याज नहीं गुलाब जामुन के बना रहा पकौड़े

image - 2023-08-29T170940.632

आइसक्रीम डोसा

डोसे का कोन बनाकर उसमें आइसक्रीम भरकर सड़क किनारे मजे से बेच रहे लोग

गुलाब जामुन समोसा

समोसे के अंदर आलू की फीलिंग की जगह साबूत गुलाब जामुन भरकर तेल में कर दिया फ्राई

चॉकलेट डोसा

डोसे के साथ नया एक्सपेरिमेंट करते हुए बना डाला चॉकलेट वाला डोसा, क्या आप ट्राई करना चाहेंगे?

रूह अफजा मैगी 

मैगी बनाकर उसमें ऊपर से रूह अफजा की गार्निशिंग, ना बचा मैगी का टेस्ट और ना बची रूह अफजा की ठंडक

गुलाब जामुन पकौड़ा 

हद तो तब हो गई जब आलू के मसाले को बेसन के बैटर में डिप करने की बजाय गुलाब जामुन को बेसन में लपेटकर छान दिया

गोलगप्पा मैगी 

सबकी फेवरेट मैगी का ये हाल, गोलगप्पे में पानी चटनी की जगह भर दी मैगी