BY AYUSH RAJ
December 11th, 2023
Image Credit: cookclickndevour
बात शादियों की हो या फिर घर की चिली पनीर सभी को पसंद आता है ऐसे में आप इसे बहुत ही आसानी से बना सकते है आइए जानते है इसे बनाने की आसान विधि।
कटा हुआ पनीर,कॉर्नफ्लोर,प्याज,शिमला मिर्च,नमक, मसाला, टोमैटो सॉस,चिली सॉस,विनेगर और लहसुन
Image Credit: .sagmar
सबसे पहले पनीर को एक बाउल में रख कर उनको कॉर्नफ्लोर के साथ मिला लें और फ्राई कर लें
Image Credit: spicecravings.
अब प्याज और शिमला मिर्च को काट लें और एक प्लेट में रख दें , चूल्हे को ऑन करके उसपर पैन बैठा दें।
Image Credit: YOUTUBE
पैन में हल्का तेल डालकर उसमें प्याज,शिमला मिर्च डालकर मिला लें फिर मसाला और नमक मिला लें।
Image Credit: foodiestermina
थोड़े देर बाद उसमें पनीर मिला कर दोनो सॉस डाल दें और विनेगर के साथ थोड़ा देर मिला कर चलाते रहें।
Image Credit: pipingpotcurry.
कुछ देर मिलाने के बाद चूल्हा बंद कर दें और एक बाउल में निकाल कर गरमा गर्म परोस दें।
Image Credit: yummytummyaarthi