Wedding special: गुजराती वेडिंग में बना सकते है ये 5 गुजराती डिश

By AYUSH RAJ

December 4th, 2023

Image Credit: weddingz

हर राज्यों में शादी समारोह में तरह तरह के डिश बनाएं जाते है ऐसे क्या आप जानते है आखिर गुजराती वेडिंग में क्या बनाया जाता है आइए जानते हैं

कढ़ी 

कढ़ी गुजरात की फेमस डिश है जिसे आप हर गुजराती शादियों में खाने को मिलेगा। इसे छाछ, दही और बेसन से बनाया जाता है।

Image credit - ranveerbrar

खांडवी

खांडवी बेसन और दही से बनाया जाता है जिसे आप गुजराती शादियों में खाने को मिलता है।

Image credit - sanjanafeasts.

सेव टमेटा नू शाक

सेव टमेटा नू शाक बहुत ही  मसालेदार, तीखी और मीठी टमाटर की करी है। यह एक बहुत ही लोकप्रिय गुजराती व्यंजन है।

Image credit - vegrecipesofindia.

जलेबी और गठिया

 गुजरात में कई तरह के स्वीट्स खाए जाते है ऐसे में गुजरात की फेमस जलेबी और गठिया आप खा सकते है।

kImage credit - facebook

उंधियू

यह गुजरात की मिक्स वेज सब्जी की तरह है जिसे सभी सब्जियों को मिला कर बनाया जाता है।

kImage credit - cookpad