Wedding special: हल्दी समारोह में बनाएं देसी अंदाज के स्पेशल भोजन

By AYUSH RAJ

December 3rd, 2023

Image Credit: mrcoconut.

शादियों का सीजन है और सभी जगह धूम धाम से इसे मनाया जाता है ऐसे में हल्दी के समारोह में आप देसी अंदाज में ये भोजन बना कर परोस सकते है।

कढ़ी चावल 

बिहार यूपी में आपको हल्दी में कढ़ी चावल जरूर खाने को मिल जायेगा ऐसे में आप इसे ट्राई कर सकते है।

Image credit - pinterest

दही वड़ा 

दही वड़ा आप जानते ही है कि ये उत्तर भारत का सबसे लोकप्रिय डिश है जिसे आप हल्दी के समारोह में भी बना सकते है।

Image credit - masalaandchai

मिक्स सब्जी 

आप सभी सब्जियों से बने मिक्स सब्जी को तैयार कर सकते है इसे कढ़ी चावल पर खूब पसंद किया जाता है।

Image credit - cookwithmanali.

रायता 

आप हल्दी के दिन रायता बना सकते है चाहे,खीरा से या फिर कद्दू से इसे तैयार कर सकते है।

Image credit - chilipeppermadness.

पापड़

पापड़ को फ्राई करके आप चावल के साथ खा सकते है यह आपको ग्रामीण इलाकों में बहुत पसंद किया जाता है।

Image credit - istockphoto.

चटनी 

 हरी चटनी हल्दी के दिन आप चटपटे स्वाद में बना सकते है धनिया या मूली से आप इसे बना सकते है।

Image credit - istockphoto.