By AUSH RAJ
December 11th, 2023
Image Credit: cookwithkushi
शादियों में तरह तरह के डिश बनाएं जाते है ऐसे में आप अलग अलग प्रकार के चटनी भी तैयार कर सकते है आइए जानते है कुछ ऐसे ही फेमस चटनी के बारे में।
हरी धनिया और मिर्च से धनिया की हरी चटनी बना सकते है।
Image Credit: vegrecipesofindia.
इमली और गुड की मदद से आप इमली की मीठी चटनी बना सकते है इसे खूब पसंद किया जाता है।
Image Credit: vegecravings
टमाटर को आग पर पका कर आप टमाटर की चटनी बना सकते है इसे धनिया से गार्निश करके खाया जा सकता है।
Image Credit: funfoodfrolic.
टमाटर को उबाल कर गुड की मदद से इसकी मीठी चटनी तैयार कर सकते है।
Image Credit: cookpad
यह राजस्थान की फेमस चटनी है इसे आप शादी समारोह में बना सकते है
Image Credit: abplive.