Home Remedies: हल्दी के ये घरेलू नुस्खे हैं बड़े काम के

By Anushka Yadav

Dec 04, 2023

Image Credit: Pixabay

हल्दी भारतीय रसोई घरों में सबसे महत्वपूर्ण सामग्रियों में गिनी जाती है. सब्ज़ी में रंग लाने वाली हल्दी के स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी अनगिनत गुण हैं. घरेलू उपायों में भी हल्दी का इस्तेमाल सर्वोपरि रहा है. आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ नुस्खे-

Image Credit: Pixabay

ज़ुकाम में फायदा

ज़ुकाम होने पर हल्दी का सेवन फ़ायदेमंद है. गर्म दूध या पानी में पका कर पीने से आराम मिलेगा.

Image Credit: Cook With Manali

फुंसियाँ होने पर

सिर और चेहरे पर फुंसी होने पर हल्दी और चंदन का पेस्ट लगाएँ. इसमें गुलाब जल और नीम की सूखी पत्तियों का पाउडर भी मिला सकते हैं.

Image Credit: Caitey Jay

डेंटल हाइजीन 

मुँह की अच्छी सेहत और देखभाल के लिए सिर्फ़ दाँत माँजना काफ़ी नहीं. मसूड़ों का भी ध्यान रखना पड़ता है. सरसों के तेल में हल्दी मिला कर मसूड़ों की मालिश करें.

Image Credit: Pixabay

पेट दर्द में आराम

पेट में दर्द होने पर हल्दी का सेवन करने से आराम मिलता है. एक ग्लास पानी उबालें और इसमें आधा चम्मच हल्दी कॉ पका लें. गुड़ मिला कर इसका सेवन करें.

Image Credit: HerZindagi

पोल्टिस

पोल्टिस  हल्दी से बना एक ऐसा मल्हम है जो सूजन को कम करता है और दर्द में राहत देता है. इसे सीधे लगाया जा सकता है या मुलायम कपड़े में बांध कर भी लगा सकते हैं.

Image Credit: Pixabay