झटपट बनकर तैयार हो जाती है काठियावाड़ी खिचड़ी

स्टेप-1 

सबसे पहले 1 कप चावल और 1 कप मूंग दाल को धोकर पानी में भिगोकर ढककर किनारे रख दें

स्टेप-2

1 प्याज, 1 टमाटर को छोटे टुकड़ों में और 1 आलू को मीडियम आकार में काट लें, अब कुकर गर्म करें

स्टेप-3

कुकर में भिगोए हुए चावल-दाल, 1/2 कटोरी मटर, आलू, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, नमक डालें

स्टेप-4

कुकर में दाल-चावल का चार गुना पानी डालकर 2 से 3 सीटी लगा लें

तड़का रेडी करें

तड़के के लिए कढ़ाई में 4 चम्मच तेल डालकर गर्म करें, तेल गर्म हो जाने पर उसमें जीरा, कटा अदरक-लहसुन और हींग डालें  

अब कढ़ाई में कटी प्याज डालकर भूनें, फिर उसमें कटे टमाटर, हरी मिर्च, गरम मसाला, हल्दी डालकर पकाएं

मसाला अच्छे से पक जाए तो उसमें थोड़ा पानी डालकर उबालें, उबाल आने पर इसमें खिचड़ी दाल दें

2-3 मिनट खिचड़ी पकाकर उसमें ऊपर से कटा धनिया डालें और गैस बंद कर दें

लीजिए झटपट बनकर तैयार है काठियावाड़ी खिचड़ी, घी, अचार या दही के साथ गरमागरम परोसे