सुबह उठकर पिएं ये 5 हेल्दी जूस बना रहेगा स्वास्थ्य।

By AYUSH RAJ

November 22th, 2023

Image Credit: wikimedia

सौंफ

अक्सर भोजन समाप्ति के बाद एक चम्मच सौंफ और मिश्री खाई जाती है. सौंफ को भिगो कर उसका पानी पीने से या साबुत सौंफ खाने से पेट की समस्याएं दूर रहती हैं.

Image credit  - creativemarket

चुकंदर का जूस 

चुकंदर का जूस सुबह पीने से आपके शरीर की सेहत बनी रहती है और खून बढ़ाने में मदद मिलती है।

Image credit - bivianodirect.

सेव का जूस 

सेव का जूस निकाल कर आप खाली पेट पी सकते है सेव गैस की बीमारी को भी कम करता है।

Image credit - archanaskitchen

केला का जूस

सुबह में आप केला का जूस भी पी सकते है केला में आयरन और फाइबर आपको सेहतमंद बनाए रखते है

Image credit - stylecraze.

संतरा का जूस 

संतरा में विटामिन c मौजूद रहता है ऐसे में ये इम्यूनिटी को बढ़ाता है।

Image credit - pulcinelladubai

आंवला का जूस

आंवला में कई पोषक तत्व रहते है और इसके जूस को अगर आप सुबह पीते है तो कई तरह के फायदे देखने को मिलेंगे।

Image credit - texilaconnect