बिना घेवर अधूरा है रक्षाबंधन का त्योहार, तीज और सावन पर मानी जाती है ये स्पेशल मिठाई

Suman Agarwal

Aug 9, 2023

दिल्ली की ये दस दुकानें घेवर के लिए है मशहूर, यहां मिलता है मलाई, केसर और देसी घी वाले घेवर

अन्नकूट

दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में है अन्नकूट मिठाई की दुकान, यहां मिलेगा देसी घी का मलाईदार स्वादिष्ट घेवर, मुंह में घुल जाती है इसकी मिठास

    बंगाली स्वीट हाउस

मंडी हाउस में ही है बंगाली स्वीट्स, यहां लगा रहता है सिलेब्रिटीज का तांता, घेवर की कई वेराइटी यहां आपको खाने को मिलेगी

     छेना राम सिंधी हलवाई

चांदनी चौक स्थित ये दुकान सावन में खास तौर पर घेवर के लिए जानी जाती है, रक्षा बंधन पर रहती है ग्राहकों की भीड़

  नत्थु स्वीट्स

कनॉट प्लेस से लेकर लाजपत नगर तक कई जगह आपको दिखेगा नत्थू स्वीट्स, यहां आपको कई तरह के घेवर के साथ मिलेगी नो शुगर मिठाई

   कलेवा स्वीट्स

दिल्ली के गोल मार्केट स्थित कलेवा में आपको मिलेंगे तरह-तरह के घेवर, इसके अलावा मिठाई की कई और वेराइटी भी कर सकते हैं ट्राई

घेवर मूल रूप से राजस्थान की डिश मानी जाती है जिसे राजा-महाराजा भी बड़े चाव से खाते थे, सावन में खास तौर पर घेवर खाया जाता है