Varanasi special - अगर घूमने का है वाराणसी प्लान तो टेस्ट जरूर कीजिएगा ये टॉप 5 डिश।

By AYUSH RAJ

October 20th, 2023

बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी का अलग ही रूप है। हर दिन हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु घूमने जब भी आते हैं तो वाराणसी की कुछ फेमस डिश का आनंद जरूर उठाते है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सबसे लोकप्रिय खाने के डिश के बारे में बताएंगे ताकि वाराणसी जब आप आए तो एक बार ट्राई जरूर करें।

टमाटर चाट

वाराणसी की सबसे मशहूर है टमाटर चाट जो आपको वाराणसी में हर जगह मिल जायेगी। शुद्ध घी में गर्मा गरम चाट शायद ही आपको इसके अलावा कहीं और मिले इसलिए जब भी आए वाराणसी तो एक बार स्वाद का आनंद जरूर लें।

Image credit  Food fatafat

 लस्सी

ठंडी लस्सी विदेशी सैलानियों को सबसे ज्यादा पसंद है यहां आपको हर तरह की लस्सी मिल जायेगा चाहे केला का हो, सेव का हो या फिर किसी और फल का। मिट्टी के चूलहड़ में लस्सी का स्वाद चखना अपने आप में सबसे अनोखा है।

 हींग कचौड़ी

हींग से बनी कचौड़ी वाराणसी के तंग गलियों की सबसे पसंदीदा नाश्ता है। यहां आए सैलानियों को हींग कचौड़ी खूब पसंद आता है।

लॉन्गलता

 यह एक मिठाई है जो मैदा को बेल कर रोटी के आकार का बना कर उसको मोड़ के फ्राई कर दिया जाता है और फिर चीनी के चासनी में भिगो कर परोसा जाता है। यह उत्तर प्रदेश का सबसे लोकप्रिय मिठाई है और वाराणसी में खूब मिलता है।

Image credit Abhi Sangu Food

पनीर दही वड़ा

वाराणसी के लोग नाश्ते में पनीर से बने दही वड़े खूब पसंद करते है। पनीर से बने वड़े को दही में डालकर ऊपर से चटपटे नमक और मसाला हरी चटनी के साथ खाना इसकी टेस्ट को और अच्छा बनाता है