Wedding Special: शादी में नैचुरल ग्लो के लिए अपनाएँ ये डाइट टिप्स

By Anushka Yadav

Dec 04, 2023

Image Credit: Pixabay

शादी से पहले कई तैयारियाँ करनी होती हैं. शॉपिंग से ले कर सजावट तक, कई तरह के काम संभालने में सेल्फ केयर और स्किन केयर पर ध्यान देना भूल जाते हैं. अपनी डाइट में हल्का सा फ़र्क लाने से आप अपनी शादी तक खिल उठेंगे. आईए जानते हैं कुछ उपाय-

Image Credit: Pixabay

हल्दी का सेवन

अपने खानपान में हल्दी की मात्रा बढ़ाएँ. हल्दी में एंटी फंगल और एंटी बैक्टिरीअल गुण होते हैं जो कील मुँहासों से बचाव करते हैं.

Image Credit: Pixabay

एंटी ऑक्सीडेंट्स

एंटी ऑक्सीडेंट्स से युक्त भोजन का सेवन करें. अपनी डाइट में ज़्यादा से ज़्यादा फलों और सब्ज़ियों के सलाद को शामिल करें. रोज़ एक ग्लास जूस को भी शामिल किया जा सकता है.

Image Credit: Shutterstock

हाइड्रेशन

ग्लोइंग स्किन के लिए हाइड्रेशन बहुत ज़रूरी है. रोज़ कम से कम 5-7 ग्लास पानी ज़रूर पियें. रोज़ एक नारियल के पानी का सेवन करें.

Image Credit: Pixabay

जंक फूड न खाएँ

जंक फूड या बाहर का खाने से बचें. इसमें इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री न सिर्फ़ त्वचा के लिए बल्कि सेहत के लिए भी हानिकारक है.

Image Credit: Pixabay

अनसैचुरेटिड फैट

अनसैचुरेटिड फैट को स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है. सरसों का तेल, जैतून का तेल, मूंगफली का तेल, आदि इसी श्रेणी में आते हैं. वहीं दूसरी ओर मक्खन और घी जैसे सैचुरेटिड फैट युक्त पदार्थ कील मुँहासों का कारण हो सकते हैं.

Image Credit: Pixabay