Sandwich Recipe: सर्दियों में फटाफट तैयार करना है नाश्ता, तो ट्राई करें ये स्पेशल सैंडविच

By Roshni Jaiswal 

December 15, 2024

सर्दियों में आप भी ठंड से बचने के लिए फटाफट नाश्ता तैयार करना चाहते हैं तो आप ये स्पेशल सैंडविच को जरूर ट्राई करें। इस स्पेशल सैंडविच को आप कुछ मिनटों में ही तैयार कर सकते हैं और अपने परिवार वालों के साथ खा सकते हैं। तो आईए जानते हैं इस स्पेशल सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

8 ब्रेड स्लाइस 1 कप पनीर बारीक कटा हुआ 1 कप प्याज बारीक कटी हुई 1 कप टमाटर बारीक कटा हुआ 1 कप खीरा बारीक कटा हुआ 4 हरी मिर्च बारीक कटी हुई कप दूध की मलाई स्वादानुसार नमक जरूरत अनुसार तेल या मक्खन

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरा में पनीर, प्याज, टमाटर, खीरा, हरी मिर्च, दूध की मलाई और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

स्टेप 2

इसके बाद एक ब्रेड की स्लाइस के ऊपर इन तैयार सैंडविच के मिश्रण को डालकर फैला लें। फिर इसके ऊपर एक दूसरा ब्रेड की स्लाइस रखें।

स्टेप 3

अब एक पैन या सैंडविच के सांचे में मक्खन लगाकर गर्म करें। फिर इसके ऊपर सैंडविच को रखें और इसके ऊपर मक्खन लगाकर इसे दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें।

स्टेप 4

जब सैंडविच दोनों तरफ से क्रिस्पी हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। इस तरह सारे सैंडविच को तैयार कर लें। अब आपका स्पेशल सैंडविच बनकर तैयार है। इसे सॉस के साथ सर्व करें।