By Neha Ranjan
August 13, 2023
सिंक में बर्तन धोने से कई बार गंदगी जाने से कारण वो ब्लॉक होने लगता है या पानी सही से नहीं निकल पाता, इसके लिए करें ये छोटा सा काम
सिंक का ब्लॉकेज खोलने के लिए आपको चाहिए सिरका, बेकिंग सोडा, गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड
इसके लिए किचन सिंक के छेद पर 1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड, 1/2 कप बेकिंग सोडा, 2 कप सिरका डालें
अब एक तौलिया लेकर उसे सिंक के छेद के ऊपर रखकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें
10 मिनट बाद तौलिया हटाकर छेद में धीरे-धीरे गर्म पानी डालें, आप देखेंगे सारी गंदगी निकल चुकी है और पानी आसानी से निकल रहा है
इस हैक को किचन के सिंक के अलावा और बाथरूम या कहीं और के बेसिन में भी यूज कर सकते हैं
इसके अलावा हर दस दिन में अगर सिर्फ गर्म पानी को भी सिंक में डालें तो ब्लॉकेज की समस्या नहीं आएगी