Kitchen hacks: जानें पत्तेदार सब्ज़ियों को लंबे समय तक स्टोर करने के ये तरीके

By Anushka Yadav

Nov 16, 2023

Image Credit: Pixabay

सर्दियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ खूब बिकती हैं और बनाई खाई जाती हैं. हालाँकि, इन्हें स्टोर करना किसी बड़े टास्क से कम नहीं. आइए जानते हैं पत्तेदार सब्ज़ियों को अच्छे से स्टोर करने के कुछ तरीके-

Image Credit: Pixabay

हिस्सों में बाँट लें

पालक, धनिया, मेथी आदि गड्डियों में मिलती हैं. इन्हें खोल कर अलग अलग छोटे छोटे हिस्सों में बाँट लें. एक बार में एक हिस्सा इस्तेमाल हो, इस हिसाब से मात्रा का ध्यान रखें.

Image Credit: Pixabay

अच्छे से धो कर सुखाएँ

चाहे कोई भी पत्तेदार सब्ज़ी हो, स्टोर करने से पहले अच्छे से धो लें. धो कर सुखाना न भूलें, पानी रह जाने पर इनके सड़ने की संभावना रहती है.

Image Credit: Cookpad.com

काँच के मेसन जार

पत्तेदार सब्ज़ियों को काँच के मेसन जारों में स्टोर करना फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. इनमें पत्तों को स्टोर करके लंबे समय तक फ्रिज में रखा जा सकता है.

Image Credit: Clean Green Simple

पेपर टॉवल और नैपकिन

पत्तों को स्टोर करने के लिए पेपर टॉवल और टिशू नैपकिन काफ़ी उपयोगी है. ये इनकी ताज़गी बरकरार रखता है. सब्ज़ी कम से कम एक हफ़्ते तक ताज़ा रहेगी.

Image Credit: Everything Better

ज़िपलॉक बैग

पत्तेदार सब्ज़ियों को स्टोर करने का एक और बढ़िया तरीका है ज़िपलॉक बैग का प्रयोग करना. टिशू में रैप करके ज़िपलॉक में पत्तों को बंद कर सकते हैं और कम से कम 10 दिन रक इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Credit: Unsophisticook