By Neha Ranjan
August 23, 2023
नाश्ते के लिए या स्नैक्स के रूप में बचे हुए चावल में अंडा, चीनी, ड्राई फ्रूट आदि ब्लेन्ड करके बनाए टेस्टी पैन केक
बचे हुए चावल का बन सकता है बढ़िया डेसर्ट, चावल को दूध में चीनी, वनीला, आदि मसालों के साथ उबाल कर करें तैयार
शिमला मिर्च या बेल पेपर में भरने के लिए बचे हुए चावल में मसाले और अन्य सामग्री मिलाकर कर सकते हैं स्टफ
बचे हुए चावल से बन सकता है एक हेल्दी सूप, इसके लिए बर्तन में चावल के साथ अन्य सामग्री मिलाकर पकाएं
शाम के नाश्ते के लिए बचे चावल में सब्जियां मिलाकर मिक्स्चर तैयार करें उसको अंडे और ब्रेड क्रम्ब्स में डिप करके फ्राई करें
बच्चों से लेकर बड़ों तक पसंद की जाती है ये मजेदार डिश, चावल को सब्जियों के साथ मिलाकर फ्राई करें कुछ सॉस मिलाए बस तैयार है फ्राइड राइस
बचे हुए चावल से बना सकते हैं बढ़िया सलाद, चावल में बीन्स और अपने पसंद की सब्जियां, मसाले मिलाकर तैयार करें हेल्दी सलाद