शिमला मिर्च से बनने वाली ये 7 डिशेज़ ज़रूर ट्राई करें

By Anushka Yadav

Dec 02, 2023

Image Credit: Pixabay

भारतीय रसोई घरों में सर्वाधिक इस्तेमाल की जाने वाली सब्ज़ियों में से एक है शिमला मिर्च. सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में जगह जगह शिमला मिर्च बड़े चाव से खाई जाती है. आईए जानते हैं कुछ ऐसी रेसिपीज़ जिन्हें आपको ज़रूर बनाना चाहिए-

Image Credit: Pixabay

शिमला मिर्च आलू की सब्ज़ी

आलू और शिमला मिर्च की सब्ज़ी सबस आम रेसिपी है. ये सूखी सब्ज़ी अक्सर दावतों में साइड करी की तरह बनाई जाती है.

Image Credit: Spice up the curry

भरवां शिमला मिर्च

भरवां शिमला मिर्च एक प्रसिद्ध रेसिपी है. इसे बनाने के लिए शिमला मिर्च को बीच में से खोखला किया जाता है और फिर मसाले से स्टफ किया जाता है. कई बार निकाले गए बीजों को भी मसाले में शामिल कर लिया जाता है.

Image Credit: Vaya

शिमला मिर्च की चटनी

शिमला मिर्च की चटनी बनाने के लिए इसके बीज निकाल कर इसे उबाल लिया जाता है. फिर मिक्सी में इसका पेस्ट बना कर चटनी की तरह बना लिया जाता है.

Image Credit: Kamal Thakkar/Better Butter

कैप्सकम रिंग्स

कैप्सकम रिंग्स सुबह के नाश्ते या शाम की चाय के लिए बेहतरीन रेसिपी है. इसे बनाने के लिए शिमला मिर्च को स्लाइस किया जाता है और आटा या बेसन के घोल में लपेट कर फ्राई किया जाता है.

Image Credit: Tarla Dalal 

उसिलि

शिमला मिर्च उसिलि तमिल नाडु की फेमस रेसिपी है\. इसे आसान भाषा में शिमला मिर्च की सब्ज़ी कहा जा सकता है. पारंपरिक तरीके से बनाने के लिए इसमें खास मसाले पड़ते हैं.

Image Credit: Archana's Kitchen

अचार

शिमला मिर्च का अचार बनाना बेहद आसान है. स्वाद में लज़ीज़ ये अचार रोज़ाना खाने के साथ सर्व किया जा सकता है. 

Image Credit: Tarla Dalal

सूप

शिमला मिर्च का सूप बनाने के लिए लाल शिमला मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए पहले इसे रोस्ट किया जाता है फिर मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लिया जाता है. सर्दियों में इसका सेवन फायदेमंद है. 

Image Credit: Allrecipes