कच्चे खाई जा सकती हैं ये 5 सब्जियां आप भी ट्राई करे

By  AYUSH RAJ

November 28th, 2023

Image Credit:  cookwithmanali.

कई तरह के ऐसी भी सब्जियां है जिसे आप कच्चे या बिना पकाए भी खा सकते है और फायदा भी पहुंचाते है आईए ऐसे ही कुछ सब्जियों के बारे में जानते है

Image credit - sbszipperbd.

गाजर

 गाजर को आप कई तरह से खा सकते है सलाद में या फिर कच्चे। गाजर में कई तरह के पौष्टिक तत्व भी पाए जाते है।

Image credit - blogspot

खीरा 

खीर को आप नमक के साथ खा सकते है या फिर खीर को सलाद में मिला कर भी कच्चे खाया जा सकता है

Image credit - eatrightbasket

चुकंदर

चुकंदर में कई तरह के पौष्टिक तत्व पाए जाते है जो शरीर को फायदा पहुंचाता है ऐसे में आप चुकंदर को ट्राई कर सकते है।

Image credit - healtheatingfood

प्याज 

प्याज आम जनजीवन का सबसे महत्वपूर्ण सब्जी है जिसे आप सब्जियों में भी और ऐसे कच्चे भी खाने में प्रयोग कर सकते है।

Image credit - punivegetable.

टमाटर 

टमाटर से यूं तो कई तरह के डिश बन सकते हैं मगर टमाटर को आप सलाद में कच्चा भी खा सकते है।