Winter Snacks: सर्दियों के दौरान जरूर ट्राई करें ये 5 South Indian Snacks

By Roshni Jaiswal 

December 19, 2024

अगर आप भी साउथ इंडियन खाने के शौकीन है तो सर्दियों के दौरान इन 5 साउथ इंडियन स्नैक्स को जरूर ट्राई करें। ये साउथ इंडियन स्नैक्स अपने बेहतरीन स्वाद से सर्दियों के स्नैक्स को और भी खास बना देते हैं। साथ ही ये स्नैक्स खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं। तो चलिए जानते आते हैं इन 5 साउथ इंडियन स्नैक्स के बारे में

मेदू वड़ा

सर्दियों के दौरान साउथ इंडियन की फेमस मेदू वड़ा बनाकर स्नैक्स में खा सकते हैं। मेदू वड़ा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते है।

मैसूर बोंडा

सर्दियों के दौरान आप मैसूर बोंडा बनाकर स्नैक्स में खा सकते हैं। आलू से बना मैसूर बोंडा साउथ इंडियन की फेमस स्नैक्स में से एक है।

मुरुक्कू

सर्दियों के दौरान आप गरमा गरम चाय के साथ साउथ इंडियन की फेमस स्नैक्स मुरुक्कू खा सकते हैं। इस स्नैक्स को चावल का आटा, उड़द दाल और मसालों के साथ तैयार किया जाता है।

उत्तपम

साउथ इंडियन की फेमस उत्तपम बनाकर आप सर्दियों के स्नैक्स में खा सकते हैं। उत्तपम खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं।

मसाला वड़ा

सर्दियों के दौरान आपको स्नैक्स में कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप साउथ इंडियन की फेमस स्नैक्स मसाला बड़ा बनाकर गरमा गरम के साथ खा सकते हैं।